विज्ञापन

अबोहर बार एसोसिएशन में धूमधाम से मनाया गया तीज का त्यौहार

पंजाब अबोहर सत्यनारायण शर्मा 06 / Aug / 2025
अबोहर, --( सत्यनारायण शर्मा/ सोनू): स्थानीय बार एसोसिएशन अबोहर में आज तीज का त्यौहार बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर मुख्य मेहमान के तौर पर फाजिल्का के सीनियर सैशन जज अवतार सिंह, फैमिली कोर्ट के न्यायाधीश मैडम पमलप्रीत धारीवाल पहुंचे। जज साहिबानों का एडवोकेट मैडम अनीता चलाना व सिमरन चोढ़ी ने भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर न्यायाधीश सतीश कुमार शर्मा, न्यायाधीश चेतन शर्मा, न्यायाधीश जगविंद्र सिंह, न्यायाधीश मैडम नवनीत कौर धारीवाल, न्यायाधीश मैडम आरूजू गिल व न्यायाधीश नितिन गर्ग भी मौजूद थे। बार ऐसोसिएशन के प्रधान प्रकाश सिंह बराड़, सैक्ट्री अमृतपाल तिन्ना, ज्वाईंट सैक्ट्री अनुज चौधरी, कैशियर पवन कुमार ने सभी को शुभकामनाएं दी स्वागत किया। इस अवसर पर जज साहिबानों ने कहा कि आज हम सभी यहाँ एकत्रित हुए हैं एक ऐसे पर्व को मनाने के लिए जो नारी शक्ति, प्रेम, समर्पण और संस्कृति का प्रतीक है। तीज केवल एकत्योहार नहीं, बल्कि भारतीय नारी की भावना, उसकी आस्था और उसकी सुंदर परंपराओं की अभिव्यक्ति है। इस मौके पर महिला वकील निधि बेरी, अनीशा, एशलिशा, लक्षिका, गुरप्रीत, सुनीता, सिमरन सोढ़ी, काजल, आभा, सोनू, श्रुती भीमवाल, जैसमीन बिश्रोई, निधि, ममता, पूजा, दामिनी, सरीता, निशा, अंजली, नेहा श्री, अमनदीप कौर, अभिलाषा, रमनदीप व अन्य मौजूद थे।

( Connecting with social media platform )
App | Facebook   | Youtube
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

Latest News