विज्ञापन

मेवाड़ भास्कर कोमल मुनि मा सा का रायपुर में हुआ मंगल प्रवेश

किशन खटीक 20 / Jun / 2025
रायपुर किशन खटीक/ , पूज्य गुरुदेव मेवाड़ भास्कर कोमल मुनि म.सा. आदि ठाणा का गुरु अंबेश के जयकारों के साथ रायपुर में मंगल प्रवेश हुआ। कोमल मुनि ने बताया कि जिस तरह सूर्य का उदय होकर अस्त होना निश्चित है उसी प्रकार मनुष्य की भी जन्म और मृत्यु निश्चित है हमें अपने जीवन में कर्मो की निर्जरा करते रहना चाहिए। आज गुरूदेव के दर्शनार्थ भीमगढ,कोशीथल व अन्य कई स्थानों से दर्शनार्थी पधारे । कोमल मुनि मा सा. का दिनांक 21 जून, शनिवार को जैन स्थानक में प्रातः 9 बजे से 10 बजे तक प्रवचन होंगे।

( Connecting with social media platform )
App | Facebook   | Youtube
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

Latest News