
खेत पर आकाशीय बिजली गिरने से महिला झुलसी,भैंस की हुई मौत
![]() |
किशन वैष्णव |
![]() |
---|
शाहपुरा@(किशन वैष्णव)क्षेत्र के खामोर ग्राम पंचायत का राजस्व गांव बहका खेड़ा में बुधवार सुबह घर से गाय भेस लेकर खेत पर चराने गई महिला पर आकाशीय बिजली गिरने से बुरी तरह से झुलस तथा एक भेस की मौत भी हो गई।महिला के पति रामकिशन कुमावत ने बताया बुधवार दोपहर की बारिश के बाद शाम को जब सारे गोवंश घर पर आ गए और एक भैंस और मेरी पत्नी घर नही लौटी तो में खेत पर गया और रास्ते में देखा तो मेरी पत्नी विमला देवी 40 वर्ष बदहाल में झुलसी हुई तथा कपड़े जले हुए बेहोशी की हालत में पड़ी हुई थी जिसे जैसे तैसे बाइक पर बिठाकर घर लाया और अच्छे से देखा तो एक तरफ का सर से एड़ी तक हिस्सा झुलसा हुआ था तथा कपड़े जले हुए थे जिसे तिरंत शाहपुरा जिला चिकित्सालय पहुंचाया वहा से उपचार के दौरान भीलवाड़ा जिला चिकित्सालय रेफर किया तथा भीलवाड़ा में भी गंभीर हालत होने से उदयपुर महाराणा भोपाल चिकित्सालय रेफर किया जहा उपचार जारी है।कुमावत का कहना है की खेतो में मवेशी चराने गई थी विमला वहा आकाशीय बिजली गिरने से झुलस गई और बेहोश हो गई होश आने पर सुनसान इलाके के बीच अकेली घायल अवस्था में चलकर एक किलोमीटर तक आई और धस खाकर गिर गई।अभी उदयपुर में उपचार जारी है हालत गंभीर है।


Latest News
