विज्ञापन

भाजपा नेता सरपंच पति की सरेआम पिटाई,वीडियो वायरल

राजस्थान - डाॅ.चेतन ठठेरा स्वतंत्र पत्रकार 03 / Jul / 2025
भीलवाडा ( डाॅ.चेतन ठठेरा स्वतंत्र पत्रकार ) भीलवाड़ा। भीलवाड़ा संसदीय क्षेत्र की मांडल विधानसभा क्षेत्र में स्थित हलेड ग्राम में जन समस्या को लेकर आज भाजपा नेता और सरपंच पति व ग्रामीणों के बीच हुई नोंकझोंक के दौरान आक्रोशित ग्रामीणों ने सरपंच पति की सरेआम जमकर पिटाई कर दी। जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है। हालांकि हम इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करते हैं। मानसून की कल मूसलाधार बारिश के कारण हलेड ग्राम में पानी के निकासी नहीं होने के कारण पानी का ठहराव हो गया और यहां तक की घरों में पानी घुस गया इससे आक्रोशित होकर आज सवेरे ग्रामीण भाजपा नेता और सरपंच पति बालू लाल आचार्य के पास गए। ग्रामीणों में पूर्व सरपंच हरफूल जाट भी शामिल था। हरफूल जाट और ग्रामीणों का कहना था कि कुछ सरकारी जमीन पर अवैध अतिक्रमण करके दीवारें बना दी गई इससे पानी का बहाव रुक गया है तथा पूर्ण सफाई व्यवस्था नहीं होने से भी पानी का बहाव नहीं होकर ठहराव होने से पानी जमा हो गया और इससे पानी गांव के घरों में भी घुस गया जिससे आमजन को ग्रामीणों को भारी परेशानी उठानी पड़ी। ग्रामीणों का कहना था कि यह अवैध अतिक्रमण करके बनाई गई दीवारें और निर्माण को तोड़ दिया जाए यह जमा हुआ पानी बह जाएगा और पानी का ठहराव भी नहीं होगा। इसी मुद्दे को लेकर भाजपा नेता सरपंच पति बालू आचार्य और पूर्व सरपंच व हरफूल जाट तथा ग्रामीणों की आचार्य के साथ तीखी नोक झोंक हो गई और इस नोंकझोंक के बीच ही आवेशित होकर हर फूल जाट और कुछ ग्रामीणों ने मिलकर आचार्य की सरेआम मौके पर ही जमकर पिटाई कर दी। इस पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है। हालांकि हम इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करते हैं। इस घटनाक्रम के बाद राजनीति हलके में माहौल गर्माया है।

( Connecting with social media platform )
App | Facebook   | Youtube
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

Latest News