
भीलवाड़ा में 6 को अंतरराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन;5 हजार यूनिट रक्त संग्रहण का लक्ष्य
![]() |
राजस्थान - डाॅ.चेतन ठठेरा स्वतंत्र पत्रकार |
![]() |
---|
भीलवाड़ा --: डाॅ.चेतन ठठेरा स्वतंत्र पत्रकार :-- अंतरराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन की 12 वर्षों की निरंतर सफलताओं को समर्पित स्थापना दिवस के पावन अवसर पर, आगामी रविवार, 6 जुलाई 2025 को भीलवाड़ा में एक विशाल भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन प्रातः 10 बजे से सायं 6 बजे तक, अग्रसेन भवन, अरिहंत हॉस्पिटल के पास, शास्त्री नगर में आयोजित होगा।
इस दिन को पूरे प्रदेश में सेवा संकल्प दिवस के रूप में मनाया जा रहा है, जिसके अंतर्गत वैश्य समाज द्वारा प्रदेश स्तरीय 5000 यूनिट रक्त संग्रहण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। युवाओं और नागरिकों की उत्साहजनक भागीदारी से यह संकल्प जनसेवा की दिशा में एक ऐतिहासिक पहल सिद्ध होगा।
इस आयोजन की प्रेरणा अंतरराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के संभागीय अध्यक्ष एवं भीलवाड़ा सांसद दामोदर अग्रवाल, प्रदेश मंत्री व राष्ट्रीय कार्यकारणी सदस्य कल्पेश चौधरी, महिला संभागीय अध्यक्ष मधु जाजू, जिला अध्यक्ष रामेश्वर काबरा, जिला महामंत्री ललित अग्रवाल तथा युवा संभागीय अध्यक्ष देवेंद्र ड़ाणी द्वारा प्रदान की गई है। उनके प्रेरणादायी मार्गदर्शन में समाज की युवा शक्ति को इस सेवा महायज्ञ से जोड़ने का प्रभावशाली कार्य किया गया है।
यह शिविर अंतर्राष्ट्रीय वैश्य फेडरेशन (IVF) के संभागीय अध्यक्ष एवं लोकसभा सचेतक दामोदर अग्रवाल के मुख्य सान्निध्य में संपन्न होगा।
इस आयोजन को लेकर युवा जिला अध्यक्ष राघव कोठारी के नेतृत्व में आज एक समन्वय बैठक आयोजित की गई, जिसमें प्रदेश मंत्री व राष्ट्रीय कार्यकारणी सदस्य कल्पेश चौधरी, महामंत्री आशीष अग्रवाल, रक्तदान प्रभारी लोकेश अग्रवाल, योगेश हेडा सहित संगठन के प्रमुख पदाधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में रौनक हींगड़, आशीष चौधरी, चेतन अग्रवाल, तरुण पंसारी, सीए वैभव बिंदल, अभिषेक चंडालिया समेत अन्य उत्साही कार्यकर्ताओं ने सहभागिता की और शिविर की सफलता हेतु सुझाव एवं सेवाएं प्रदान कीं।
युवा जिला अध्यक्ष राघव कोठारी ने जानकारी दी कि इस शिविर में प्रत्येक रक्तदाता को IVF की ओर से सम्मानपूर्वक प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा और उन्हें ₹2100 मूल्य की आजीवन सदस्यता पूर्णतः निःशुल्क दी जाएगी। इससे वे संगठन से स्थायी रूप से जुड़कर समाजसेवा में सक्रिय भूमिका निभा सकेंगे।
अंतर्राष्ट्रीय वैश्य फेडरेशन एक राष्ट्रीय गैर-राजनीतिक संस्था है, जो जैन, अग्रवाल, माहेश्वरी, विजयवर्गीय, खंडेलवाल सहित 387 वैश्य-बनिया-समाज व्यापारी वर्गों के संगठन, आर्थिक विकास और सामाजिक सशक्तिकरण के लिए समर्पित भाव से कार्य कर रही है। यह शिविर इसी वैचारिक मूल्यों को मूर्त रूप देने का एक प्रेरक प्रयास है। रक्तदान में भाग लेने हेतु पूर्व पंजीकरण अनिवार्य है, जिसके लिए लोकेश अग्रवाल, मनीष बोरदिया एवं योगेश हेडा संपर्क समन्वय कर रहे हैं। आयोजन समिति ने समाज के सभी वर्गों से विनम्र अनुरोध किया है कि वे इस पुण्य कार्य में भाग लेकर मानवता की सेवा में अपना अमूल्य योगदान दें।

Latest News
