विज्ञापन

तेज बहाव में बह गई ऑल्टो कार, एक की मौत – दूसरे ने पेड़ पर चढ़कर बचाई जान

किशन वैष्णव 07 / Sep / 2025
शाहपुरा@(किशन वैष्णव)बिलिया ग्राम पंचायत के समेंलिया नाले में रविवार अल सुबह 6 बजे एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें धार्मिक यात्रा पर निकले दो युवकों में से एक की जान चली गई। जबकि दूसरे युवक ने अपनी सूझबूझ और साहस के बल पर पेड़ पर चढ़कर अपनी जान बचाई। घटना ने क्षेत्र में सुरक्षा उपायों को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। यहां सवाल यह है कि दोनों युवक गाड़ी को बहाव ने उतारने से पहले थोड़ा अपनी सुरक्षा के बारे में सोच लेते तो यह हादसा नहीं होता।जासोरिया गांव निवासी कमलेश बलाई (40) और घेवर गुर्जर (34) अपने गाँव से चलानिया भेरुनाथ के दर्शन के लिए रविवार सुबह रवाना हुए थे। लगभग 6:30 बजे शाहपुरा आसींद मार्ग पर समेंलिया नाले का पानी तेज बहाव में था। ग्रामीणों ने दोनों को रोकने का प्रयास किया, लेकिन वे चेतावनी के बावजूद नाले को पार करने लगे। बहाव के बीच पहुँचते ही उनकी ऑल्टो कार तेज धार में बह गई।कमलेश बलाई ने समय रहते कार का दरवाज़ा खोल दिया। कांच खुले होने से वह पानी के साथ बहते हुए एक बबूल के पेड़ से लटक गया। वह धीरे-धीरे ऊपर चढ़ा और वहीं बैठा रहा। दूसरी ओर कार में सवार घेवर गुर्जर बाहर नहीं निकल पाया और कार के साथ बहते हुए पानी में डूब गया।घटना की सूचना मिलते ही आसपास के सैकड़ों ग्रामीण मौके पर पहुँचे। कई लोगों ने रस्सियों की मदद से कमलेश तक पहुँचकर उसे सुरक्षित बाहर निकाला। तीन घंटे की मशक्कत के बाद कार और मृतक का शव पानी से बाहर निकाल लिया गया। उपस्थित ग्रामीण भेरू बैरवा ने बताया कि अल सुबह शौच के लिए गए दो ग्रामीणों ने दोनों युवकों को नाले का बहाव खतरनाक बताकर रोकने की कोशिश की थी, लेकिन वे नहीं रुके। भेरू बैरवा की आँखों के सामने यह हादसा घटा, जिससे वह सदमे में हैं।मामले की सूचना मिलने पर शाहपुरा थाने से एएसआई गोपाल प्रजापत और पुलिस जाप्ता मौके पर पहुँचे। उन्होंने शव को अस्पताल पहुंचाया जहां पंचनामा कर परिजनों को सुपुर्द किया।पुलिस ने कहा कि मामला अत्यंत दुखद है और भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचाव के लिए स्वयं को जागरूक होना चाहिए,इस प्रकार के तेज बहाव वाले इलाकों व नदी नालों के पास जाने से बचे।घटना के बाद मृतक युवक के परिवार में मातम छा गया। कमलेश बलाई की जान बच गई, परंतु वह सदमे में है। दूसरी ओर घेवर गुर्जर की मौत ने पूरे गाँव को झकझोर दिया। परिजनों ने प्रशासन से नाले पर सुरक्षा उपाय करने की मांग की है ताकि भविष्य में ऐसी दुर्घटनाएँ न हों। वही स्थानीय लोगों ने अपील की है कि तेज बारिश और नालों में बहाव के समय वाहनों को जोखिम में न डालें। पानी का बहाव कभी-कभी अप्रत्याशित होता है, जिससे हादसे हो सकते हैं। नागरिकों को प्राकृतिक आपदाओं के समय धैर्य और सतर्कता बरतनी चाहिए।

( Connecting with social media platform )
App | Facebook   | Youtube
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

Latest News