विज्ञापन

खामोर में संघ के शताब्दी वर्ष पर भव्य पथ संचलन, तीन पीढ़ियों ने एक साथ मिलाया कदमताल

किशन वैष्णव 12 / Sep / 2025
शाहपुरा@(किशन वैष्णव)राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में खामोर मण्डल द्वारा भव्य पथ संचलन का आयोजन किया गया। करीब दो दशकों बाद आयोजित इस कार्यक्रम ने पूरे क्षेत्र में जोश और उमंग का माहौल बना दिया। इसमें सैकड़ों स्वयंसेवकों ने भाग लिया, जिनमें युवाओं के साथ-साथ वरिष्ठजन और बच्चे भी शामिल थे। विशेष आकर्षण का केंद्र रहा कि दो परिवारों की तीन पीढ़ियों पिता, पुत्र और पौते –ने साथ मिलकर पथ संचलन में भाग लिया और अनुशासन,एकता और राष्ट्रप्रेम का प्रतीक यह दृश्य आकर्षक का केंद्र रहा तथा लोगों के चेहरों पर मुस्कान फैल गई।संचलन की शुरुआत पंचायत भवन से हुई। स्वयंसेवक पूर्ण गणवेश में एक लयबद्ध रूप से चल रहे थे। उनका अनुशासन ऐसा था कि हर कदम पर तालमेल देखने लायक था। संचलन पंचायत भवन से मुख्य चौराहा, बालाजी मार्केट, स्कूल चौराहा, तेजाजी चौक, बावरी मोहल्ला, चारभुजा मंदिर, ब्रह्मपुरी मोहल्ला होते हुए पुनः पंचायत भवन पर समाप्त हुआ। मार्ग में हर जगह ग्रामीणों ने स्वागत किया। कई स्थानों पर महिलाएं थाल में रोली और अक्षत लेकर खड़ी रहीं, तो बच्चों ने हाथ में छोटे झंडे लेकर स्वयंसेवकों का उत्साहवर्धन किया। युवाओं ने ‘भारत माता की जय’ और ‘वंदे मातरम्’ के नारे लगाए।रास्ते भर जगह जगह पुष्पवर्षा कर स्वयंसेवकों का स्वागत किया गया।स्वयं सेवक गोरी शंकर शर्मा की तीन पीढ़ी ने भाग लिया उन्होंने कहा कि यह दृश्य पीढ़ियों को जोड़ने का प्रतीक है,और युवाओं को समाज सेवा के लिए प्रेरित करता है।महिलाएं भी बड़ी संख्या में देखने आईं और कई स्थानों पर स्वागत द्वार बनाकर पुष्प अर्पित किए। बच्चों ने तालियाँ बजाकर स्वयंसेवकों का स्वागत किया।विभाग कार्यवाह रामधन गुर्जर और जिला प्रचारक केशव नारायण उपस्थित रहे।

( Connecting with social media platform )
App | Facebook   | Youtube
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

Latest News