विज्ञापन

रायपुर में पांच दिवसीय बाबा रामदेव मेले का हुआ शुभारंभ

किशन खटीक 12 / Sep / 2025
रायपुर :- किशन खटीक/ भारतीय संस्कृति की पुरातन धरोहर के प्रतीक है मेले। मेलों के प्रति अपार उत्साह रखना हमारी संस्कृति को बचाने के बराबर है। उक्त विचार भीलवाड़ा लोकसभा सांसद दामोदर अग्रवाल ने रायपुर कस्बे के खेल मैदान में आयोजित पांच दिवसीय बाबा रामदेव मेले के उद्घाटन अवसर पर मुख्य अतिथि पद से व्यक्त किए। सांसद अग्रवाल ने कहा कि स्वदेशी वस्तुओं को ही खरीदें विदेशी वस्तुओं का बहिष्कार करें। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला प्रमुख बरजी देवी भील ने की। जिला प्रमुख बरजी देवी ने कहा कि मेले हमारे में आनंद और उत्साह भरते हैं अतः मनोरंजन के साथ-साथ हमारे स्वास्थ्य में भी सुधार लाते हैं। विशिष्ट अतिथि भाजपा मंडल अध्यक्ष डॉ मीरा किराड,मोखुंदा भाजपा मंडल अध्यक्ष मुकेश सोनी, भाजपा के वरिष्ठ सदस्य शंकरलाल मेहता, भाजपा प्रदेश प्रतिनिधि रूपलाल जाट, भाजपा जिला सदस लेहरु लाल कुमावत,जगदीश चंद्र काबरा, कन्हैयालाल माली, गणपत सिंह राणावत, खेमाणा प्रशासक बद्री लाल जाट आदि थे। प्रशासक इंजीनियर रामेश्वर लाल छीपा ने सबका स्वागत अभिनंदन किया। इस अवसर पर बाबा रामदेव महाराज का नैजा निकाला गया जिसमें सालवी व रेगर समाज सहित अन्य समाजों के सैकड़ो महिला पुरुषों ने भाग लिया। मेला 16 सितंबर तक चलेगा। पिछले 160 वर्षों से लगातार मेला भर रहा है।

( Connecting with social media platform )
App | Facebook   | Youtube
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

Latest News