
टीवी शो टैलेंट प्लस के सेमीफाइनल में नवीन जैन नव ने दी प्रस्तुति
![]() |
महेन्द्र बाबेल |
![]() |
---|
बीगोद(महेंद्र बाबेल)- इंडिया के बिगेस्ट टीवी रियलिटी शो टैलेंट प्लस सीजन -2 के सेमीफाइनल राउंड में बीगोद के कवि नवीन जैन नव ने शानदार प्रस्तुति दी ।शूटिंग का आयोजन स्वैमैक फिल्म्स प्रोडक्शन के बैनर तले भोपाल में किया गया ।
साथ ही ईश्वर चैनल पर प्रसारित होने वाले टीवी शो हुनर का रंग कार्यक्रम के लिए दिल्ली में आयोजित शूटिंग में भी नवीन ने भाग लिया ।
ज्ञात रहे नवीन इससे पूर्व आईटीएफ,आईजीटीएफ, हुनर का रंग ,ठहाकों की महफिल जैसे टीवी रियलिटी शो सहित कवि दरबार ,सतमोला कवियों की चौपाल ,ठहाकों की महफिल जैसे काव्य टीवी कार्यक्रमों में अपनी कविताओं की महक बिखेर चुके है ।


Latest News
