विज्ञापन

एस डी एम सी की बैठक का आयोजन

शाहपुरा :- राजेन्द्र खटीक 05 / Jul / 2025
शाहपुरा ( राजेन्द्र खटीक )शाहपुरा/नवीन सत्र 2025-26 को स्थानीय विद्यालय पी एम श्री वीर माता माणिक कंवर राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय शाहपुरा में एस डी एम सी/एस एम सी की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय में सत्र पर्यंत करवाई जाने वाली योजनाओं/गतिविधियों पर विस्तार से चर्चा की गई।विद्यालय में छात्रों के लिए अतिरिक्त कृषि संकाय खोलने एवं कला वर्ग में भूगोल विषय खुलवाने का प्रस्ताव लिया गया।विद्यालय में लंबे समय से पड़े रिक्त पदों को भरवाने हेतु स्थानीय विधायक महोदय से निवेदन कर भरवाने का प्रस्ताव लिया गया।व्यावसायिक शिक्षा के अन्तर्गत ब्यूटी एंड वेलनेस और हेल्थ केयर विषय छात्राओं के हित को ध्यान में रख कर चयन करने का प्रस्ताव लिया गया।विद्यालय के शैक्षिक ,भौतिक, वृक्षारोपण और नामांकन विषय पर विस्तृत चर्चा की गई।विद्यालय में एसडीएमसी के सदस्यों द्वारा वृक्षारोपण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया! इस अवसर पर एसडीएमसी के सदस्य एडवोकेट कैलाश धाकड,स्वराज सिंह,पवन कुमार बांगड़, रामेश्वर लाल बसेर, रामप्रसाद पारीक,सोमेश्वर व्यास,इंद्रा कुमारी जैन,ज्योति सुमन,सुनीता व्यास, राकेश खटीक,दुर्गेश पारीक,सुरेंद्र सिंह बारेठ,अनिल लखोटिया सचिव पीयूष गदिया उपस्थित रहे अंत में संस्था प्रधान द्वारा। सभी का आभार प्रकट किया गया।

( Connecting with social media platform )
App | Facebook   | Youtube
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

Latest News