विज्ञापन

उदयपुर फाइल्स का सोशल मीडिया पर विरोध की पोस्ट सैयद और शराफत गिरफ्तार

राजस्थान - डाॅ.चेतन ठठेरा स्वतंत्र पत्रकार 06 / Jul / 2025
जयपुर :- डाॅ.चेतन ठठेरा स्वतंत्र पत्रकार :- राजस्थान में झीलों की नगरी उदयपुर शहर में 3 साल पूर्व सरेआम कन्हैयालाल टेलर के निर्माण हत्याकांड पर आधारित फिल्म उदयपुर फाइल्स का मुस्लिम समुदाय में अंदर ही अंदर विरोध शुरू होने लग गया है और इसका प्रत्यक्ष उदाहरण फिल्म के रिलीज होने से एक सप्ताह पूर्व सोशल मीडिया पर मुस्लिम समुदाय के दो युवकों द्वारा सोशल मीडिया पर बाय कार्ड का एक संदेश वायरल कर दिया इस वायरस संदेश को लेकर पुलिस ने स्वयं संज्ञान लेते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है । राजस्थान ही नहीं देशभर में चर्चित हुए कन्हैयालाल हत्याकांड पर आधारित फिल्म ‘उदयपुर फाइल्स’ आने वाली है। यह फिल्म 11 जुलाई को रिलीज होगी। इसका ट्रेलर जारी होने के बाद से कुछ लोग अंदरखाने विरोध करने लगे हैं। सूरजपोल थानाधिकारी रतन सिंह चौहान ने वायरल मैसेज के आधार पर स्वत संज्ञान लेते हुए गौसिया कॉलोनी किशनपोल निवासी सैयद हाफिज उर्फ बबलू और शराफत खान उर्फ बबलू पर केस दर्ज किया है। रिपोर्ट में बताया गया कि इंस्टाग्राम आईडी से फिल्म का बायकॉट करने के सम्बंध में स्टोरी शेयर की गई। इसमें फिल्म को सिनेमा हॉल में लगने से रोकने के लिए लोगों को एकजुट होने का आह्वान करने का मैसेज लिखा मिला।आरोपी सैय्यद हाफिज से पूछताछ की तो उसने फिल्म को धर्म के खिलाफ बताया तथा साथ ही बताया कि बायकॉट के लिए पड़ोसी शराफत खान ने कहा था। आरोपी शराफत ने भी मैसेज भेजना स्वीकार करते हुए कहा कि फिल्म से धार्मिक भावना आहत होना मानते हुए समुदाय को एकजुट करने की सोच थी। विदित है कि ‘उदयपुर फाइल्स’ एक सस्पेंस-थ्रिलर ड्रामा है, जो सच्ची घटना पर आधारित है। फिल्म में बताया गया है कि किस तरह एक साधारण दर्जी कन्हैयालाल, सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के चलते एक घातक साजिश का शिकार हो गया। फिल्म में घटना से पहले और बाद की परिस्थितियों को दिखाया गया है, साथ ही जांच एजेंसियों की कार्रवाई और लोगों की प्रतिक्रियाओं को भी चित्रित किया गया है। *यह था पूरा मामला* 28 जून 2022 को उदयपुर शहर के धानमंडी इलाके में कन्हैयालाल नामक एक दर्जी की उसी की दुकान में दिनदहाड़े 2 कट्टरपंथी युवकों ने उसका गला रेतकर निर्मम हत्या कर दी थी। हमलावरों ने इस पूरी घटना का वीडियो भी बनाया था और बाद में सोशल मीडिया पर शेयर कर खुलेआम हत्या की जिम्मेदारी ली थी। *हाईकोर्ट में दायर याचिका पर आज सुनवाई* दूसरी और उदयपुर फाइल्स पर मुस्लिम संगठनों की फिल्म पर रोक लगाने की मांग की है तथा मौलाना अरशद मदनी सहित जमीयत ने लगाया सेंसर बोर्ड के नियमों के उल्लंघन का आरोप। इस फिल्म को लेकर मुस्लिम संगठनो ने हाईकोर्ट मे ,ओक लगाने की मांग को लेकर याचिका दायर की थी जिसकी सोमवार को हाई कोर्ट में सुनवाई होगी।

( Connecting with social media platform )
App | Facebook   | Youtube
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

Latest News