विज्ञापन

अवैध डोडा चूरा तस्करी करते युवक को सिंगोली पुलिस ने किया गिरफ्तार,42 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ के साथ मोटर सायकल जप्त

Sourabh tiwari 05 / Jul / 2025
सिंगोली।नीमच पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल के निर्देशन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवलसिंह सिसोदिया एवं एसडीओपी निकिता सिंह जावद के मार्गदर्शन में अवैध मादक पदार्थ तस्करी के विरुध्द प्रभावी कार्यवाही करते हुये सिंगोली थाना प्रभारी निरीक्षक भुरालाल भाबर के नेतृत्व में पुलिस टीम सिंगोली द्वारा आरोपी रणजीत बंजारा के कब्जे वाली एक बिना नम्बर की सिल्वर नीले रंग की पट्टे वाली बजाज प्लेटिना मो.सा की सीट के पिछे बंधे मिले 02 काले रंग के प्लास्टिक के कट्टो में भरा 42 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा जप्त कर आरोपी रणजीत पिता मोडा जाति बंजारा उम्र 29 वर्ष निवासी ग्राम बीना का खेडा (झोपडा) थाना भैसरोङगढ जिला चितोङगढ राजस्थान को किया गिरफ्तार किया गया । दिनांक 05.07.2025 की शाम के समय अवैध मादक पदार्थ की धरपकड व नाकाबंदी हेतु लगाई गई पुलिस टीम के द्वारा देहात गश्त व नाकाबंदी कि जाकर घट्ना स्थल ताल कोज्या रोङ आम्बा तरफ से आने वाले कच्चे रास्ते का तिराहा ग्राम माता का खेडा पर आरोपी रणजीत बंजारा के कब्जे से बिना नम्बर की सिल्वर नीले रंग की पट्टे वाली बजाज प्लेटिना मो.सा की सीट के पिछे बंधे मिले 02 काले रंग के प्लास्टिक के कट्टो में भरा 42 किलोग्राम अवेध मादक पदार्थ डोडाचूरा जप्त कर आरोपी रणजीत पिता मोडा जाति बंजारा उम्र 29 वर्ष निवासी ग्राम बीना का खेङा (झोपडा) थाना भैसरोङगढ जिला चितोडगढ राजस्थान को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी से जप्तशुदा अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा के स्त्रोतो के संबंध मे पुछताछ कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है। जप्त संपत्ती- 01. काले रंग के 02 प्लास्टिक के कटटो मे भरा 42 किलोग्राम अवैध मादक पदाथ डोडाचूरा किमती 4,20,000 रूपये 02. एक बिना नम्बर की सिल्वर नील रंग की पट्टे वाली बजाज प्लेटिना मो.सा. इंजन नम्बर PXPRE19418 चेचिस नम्बर MD2B63X4RPE 23508 है, किमती 60,000 रुपये।

( Connecting with social media platform )
App | Facebook   | Youtube
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

Latest News