
गुंदली स्कूल में शिक्षकों का सम्मान कर मनाई गुरु पूर्णिमा
|
पंकज पोरवाल |
![]() |
---|
भीलवाड़ा। (पंकज पोरवाल) जिले के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गुंदली में छात्र-छात्राओं ने शिक्षकों का सम्मान कर, आशीर्वाद लेकर गुरु पूर्णिमा उत्सव मनाया। विद्यालय की प्रधानाचार्य जुलेखा मसरत बानू ने बताया कि आज गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर विद्यालय में अध्ययनरत समस्त छात्र छात्राओं ने शिक्षकों का तिलक लगाकर, मौली बंधन बांधकर, अपर्णा ओढ़ाकर सम्मान किया और आशीर्वाद लिया। उत्सव आयोजन प्रभारी महेश मंडोवरा ने बताया कि समस्त शिक्षकों ने अपने-अपने उद्बोधन में छात्रों को गुरुजनों द्वारा बताए सद्मार्ग पर चलने और हमेशा सम्मान भाव रखने की सीख दी। इस अवसर पर प्रथम सहायक लादूराम दाधीच, मुरलीधर अहीर, संजीव मेहता, महिपाल सिंह चुंडावत, सुनीता ठकार, रतन कंवर राठौड़, प्रियंका चौहान, स्नेहलता नुवाल, सुरेश चंद्र लखारा, मोहनलाल रेगर, श्याम लाल बिश्नोई, अंकिता जोशी सहित समस्त छात्र-छात्रा उपस्थित थे।
Latest News
