विज्ञापन

सवाईपुर स्कूल मे मनाया गुरू पूर्णिमा पर्व, विद्यार्थियों ने किया गुरुजनों का पूजन और अभिनंदन

राजस्थान - डाॅ.चेतन ठठेरा स्वतंत्र पत्रकार 10 / Jul / 2025
भीलवाड़ा। सनातन संस्कृति और भारतीय परंपराओं के अनुसार आज पूर्णिमा पर्व श्रद्धा और हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में आज जिले के कोटडी ब्लॉक में स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सवाईपुर में गुरु पूर्णिमा का पर्व मनाया गया । विद्यालय की प्रधानाचार्य डाॅ.प्रतिष्ठा ठाकुर के निर्देशन मैं विद्यालय के विद्यार्थियों में आज विद्यालय परिसर में अपने सभी शिक्षकों का तिलक लगाकर, उपारणा पहनाकर, मुंह मीठा कराया और उनके पैर छूकर आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर विद्यालय का पूरा स्टाफ परिवार मौजूद था । *सब धरती कागज करूं,लिखनी सब बनराय।सात समुद्र की मसि करूं,गुरू गुण लिखा न जाए* इस अवसर पर कक्षा 12 वी की छात्रा सरिता जाट ने आज गुरु पूर्णिमा के अवसर पर विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में गुरु को लेकर यह पंक्तियां लिखी जिसका भावार्थ यह है यदि मैं पूरी धरती को कागज बना लूं और सभी वनों को इस धरती पर है उनको अपनी कलम बना लूं तथा सातों समुद्र के पानी को स्याही बना लूं फिर भी गुरु के गुणो का वर्णन नहीं किया जा सकता क्योंकि गुरु असंभव को संभव बनाते हैं। इस अवसर पर मनभर सुथार दिव्यांशी सुथार शूरवीर सिंह राठौड,दीपिका कवंर राठौड सहित अन्य विद्यार्थियों ने भी गुरुजनों को लेकर अपने-अपने विचार व्यक्त किए।कक्षा 1 से कक्षा 5 तक के नन्हे-मुन्ने छात्र-छात्राओं ने अपने नन्हे-नन्हे हाथों से जब अपनी-अपनी कक्षाओं के कक्षाध्यापकों को जब तिलक व माला पहनाई तो शिक्षक भी अपने विद्यार्थियों के कद के अनुरूप झुककर माला ग्रह की और तिलक लगाया यह नजारा बहुत ही भावुकता से भरा था । कार्यक्रम को विद्यालय की प्रधानाचार्य डाॅ.प्रतिष्ठा ठाकुर ने संबोधित करते हुए सभी विद्यार्थियों को गुरुजनों की महत्ता पर विस्तृत प्रकाश डाला।

( Connecting with social media platform )
App | Facebook   | Youtube
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

Latest News