
रक्त ही ऐसी चीज है जो मनुष्य कृत्रिम रूप से नहीं बना सकता है: श्रीगोपाल राठी
|
पंकज पोरवाल |
![]() |
---|
भीलवाड़ा। (पंकज पोरवाल) वक्त का एक एक क्षण ओर रक्त का एक एक कण बहुत महत्व रखता है। यह बात वही जान सकता हे जिसको समय पर रक्त उपलब्ध नहीं हुआ ओर वह अपने प्राण गंवा चुका हो। ये विचार गुरु पूर्णिमा के शुभ अवसर पर श्री श्री 1008 सीताराम जी महाराज की स्मृति में श्री सीताराम सत्संग भवन ट्रस्ट द्वारा सीताराम सर्कल पर बाहेती रिसॉर्ट में आयोजित रक्तदान शिविर के शुभारंभ पर अतिथियों द्वारा व्यक्त किए गए। मुख्य अतिथि श्रीगोपाल राठी ने कहा कि रक्त ही ऐसी चीज हे जो मनुष्य कृत्रिम रूप से नहीं बना सकता है। विशिष्ट अतिथियों में राधेश्याम चेचानी, सुशील मुरोटिया, सत्यनारायण मूंदड़ा, प्रहलाद लढा आदि थे। सभी ने इस आयोजन हेतु ट्रस्ट का आभार व्यक्त किया। रक्त संग्रहण में डॉ. आरके जैन, डॉ. मानसी त्रिपाठी, अरिहंत हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर एवं बीपी शुगर जांच हेतु के पी डायग्नोस्टिक डॉ. बीलाल का पूर्ण सहयोग प्राप्त हुआ। शिविर में 101 यूनिट रक्त संग्रह किया गया। इस अवसर पर श्री सीताराम सत्संग भवन ट्रस्ट के सचिव राजेश जैन, उपाध्यक्ष लक्ष्मी नारायण काबरा, लक्ष्मी नारायण तोषनीवाल, सत्यनारायण मैलाना, विजेंद्र बाहेती, मनीष सोनी, महेश देवपुरा, प्रमोद माहेश्वरी, जवाहर लाल शर्मा, प्रिंस दाधीच, ओम अजमेरा, मदन खटोड़, अंजली सोनी सहित कई गनमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
Latest News
