
दो पक्षों के विवाद को लेकर आजाद समाज पार्टी ने एसडीएम को सोपा ज्ञापन
![]() |
शाहपुरा :- राजेन्द्र खटीक |
![]() |
---|
शाहपुरा राजेन्द्र खटीक। जहाजपुर-जहाजपुर तहसील के ग्राम लुहारी कला मैं राजस्व रिकॉर्ड की अनदेखी कर खातेदारी भूमि में जबरदस्त रास्ता निकालना खड़ी फसल को नष्ट करवाने पत्थर गड्डी तोड़ने और असली अतिक्रमण को संरक्षण देने के विरोध में ज्ञापन दिया।एसडीम कार्यालय में मांग करी की राजस्व रिकॉर्ड के अनुसार खसरा नंबर 133 में ही रास्ता खोला जाए भले ही सुशील उर्फ छोटी देवी का मकान हटाना पड़े खातेदारी भूमि 133 एक में की गई जेसीबी से कार्रवाई अवैध घोषित करें निरीक्षित किया जाए फसल को पूरे नुकसान का पूर्ण मुआवजा खाते दारु को प्रदान किया जाए रास्ता में कब्जा करने वालों के विरोध निरपेक्ष सख्त तत्काल अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जाए खातेदारी को पुनः पत्थर गढ़ी व कोर्ट से तारबंदी की अनुमति दी जाए ताकि फसल की रक्षा हो सके इसमें आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष शाहपुरा, जहाजपुर, कोटडी विधानसभा प्रत्याशी भेरूलाल रेगर ने कहा कि अगर यह न्याय 10 दिन में नहीं दिया गया तो आजाद समाज पार्टी भीम आर्मी सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेंगे रास्ता जाम करेंगे जब तक आंदोलन जारी रहेगा।इस कार्यक्रम में पार्टी के कई पदाधिकारी मौजूद रहे भीम आर्मी भीलवाड़ा उपाध्यक्ष मंजू रेगर, आजाद समाज पार्टी जहाजपुर महिला तहसील अध्यक्ष फोरी देवी, महिला जहाजपुर नगर अध्यक्ष आशा देवी, उपाध्यक्ष कांता देवी, भुरी देवी, लुहारी कला से नारसिंह मीणा, फूलचंद मीणा, नंदलाल मीणा, भगवती प्रसाद, सुंदरलाल, जयप्रकाश मीणा, अरिजीत, संदीप, दिनेश, धीरज, दीपक, लोकेश, अनीता, निरमा शिरोमणि, लाड देवी, सुनीता देवी, ममता, हेमा, सुनीता मीणा आदि महिलाएं मौजूद रही।
Latest News
