विज्ञापन

भीलवाड़ा खटीक समाज छात्रावास में भीमा बाई नारी शक्ति संगठन द्वारा स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित हुआ

शाहपुरा :- राजेन्द्र खटीक 01 / Aug / 2025
शाहपुरा राजेन्द्र खटीक। भीलवाड़ा-डॉ. लाल लेब के माध्यम से भीमा बाई नारी शक्ति संगठन द्वारा आज खटीक समाज छात्रावास में एक विशेष निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया जिसमें कोलेस्ट्रॉल, हीमोग्लोबिन, शुगर,केल्शियम, यूरिक एसिड,थाइराइड आदि और भी अन्य जांचे की गई जिसमें भीमा बाई नारी शक्ति संगठन की अध्यक्ष अनिता पहाड़िया,इन्द्रा खोईवाल, कंचन खोईवाल, आशा डिडवानिया,सुनीता पटेल,भगवती खोईवाल, पिंकी खोईवाल, रामकन्या खोईवाल, भगवानी खोईवाल, पुष्पा खोईवाल, गोपी डिडवानिया ओर समाज के वरिष्ठ गण भी उपस्थित थे।

( Connecting with social media platform )
App | Facebook   | Youtube
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

Latest News