विज्ञापन

ब्लॉक परियोजना प्रबंधक देवकरण पोसवाल को राजसमंद जिला कलक्टर ने किया सम्मानित

शाहपुरा :- राजेन्द्र खटीक 01 / Aug / 2025
शाहपुरा राजेन्द्र खटीक। राजसमंद - भारत सरकार की ओर से आशान्वित ब्लॉक कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने पर भीम ब्लॉक परियोजना प्रबधंक देवकरण पोसवाल को सम्मानित किया । भीम ब्लॉक परियोजना प्रबधंक देवकरण पोसवाल को भीम विधायक हरिसिंह रावत,राजसमंद विधायक दीप्ति माहेश्वरी, जिला प्रमुख रतनी देवी जाट, जिला पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता, जिला कलक्टर अरुण कुमार ने उन्हे राजसमंद जिला परिषद में आयोजित समारोह में प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। गौरतलब है कि नीति आयोग की और से संचालित इस कार्यक्रम के तहत देवकरण पोसवाल ने राजसमंद जिले के भीम ब्लॉक में ब्लॉक परियोजना प्रबधंक के पद पर कार्यरत उत्कृष्ट कार्य किया गया ।इस दौरान जिला कलक्टर अरुण कुमार हसीजा,जिला पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता,एडीएम नरेश बुनकर, सीईओ बृजमोहन बैरवा,अति मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. सुमन अजेमरा,सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

( Connecting with social media platform )
App | Facebook   | Youtube
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

Latest News