
नाबालिग से जबरदस्ती करने वाला आरोपी दस माह बाद आया गिरफ्त में
![]() |
चौरासी डूंगरपुर राजस्थान - गुणवंतकलाल |
![]() |
---|
चौरासी(डूंगरपुर) धंबोला पुलिस ने एक नाबालिग लड़की के साथ जबरदस्ती करने वाला आरोपी जोकि दस माह से फरार चल रहा था जिसे गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी मोहम्मद रिजवान खान ने बताया कि आरोपी गामड़ी देवल फला भैसा,थाना सदर जिला डूंगरपुर निवासी शैलेश पुत्र नारायण डामोर को गिरफ्तार किया है। नाबालिग लड़की के पिता ने 1 दिसंबर 2024 को मामला दर्ज कराया था जिसमें बताया था कि 20 अक्तूबर 2024 को उसकी पत्नी के साथ नाबालिग लड़की रिक्शा में बैठ कर सीमलवाड़ा सामान लेने जा रही थी कि प्राइवेट बस स्टेंड सीमलवाड़ा पर रिक्शा से उतरते समय एक मोटरसाइकल पर शैलेश डामोर ने नाबालिग लड़की को जबरन पत्नी बनाने की नीयत से अपहरण कर भगा ले गया है। वहीं पुलिस ने मामले की जांच करते हुए 21 जुलाई को नाबालिग पीड़िता को उसकी 6 माह के बच्चे के साथ दस्तयाब कर बाल कल्याण समिति डूंगरपुर के समक्ष पेश किया जहां से उसे मुस्कान संस्थान में भेजा गया। जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। कार्रवाई करने वाली टीम में थानाधिकारी मोहम्मद रिजवान खान, एएसआई महिपाल सिंह, लोकेंद्र सिंह और जयेश शामिल है।
बाइट मोहम्मद रिजवान खान,थानाधिकारी धंबोला
Latest News
