विज्ञापन

भा.वि.प. विवेकानंद शाखा ने चवलेश्वर पार्श्वनाथ में किया वन भ्रमण, सेवा और संस्कार पर दिया जोर

पंकज पोरवाल 04 / Aug / 2025
भीलवाड़ा। (पंकज पोरवाल) भारत विकास परिषद की विवेकानंद शाखा का एक दिवसीय वन भ्रमण कार्यक्रम चवलेश्वर पार्श्वनाथ स्थित बनास नदी के किनारे विनती तापड़िया की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में करीब 90 कार्यकर्ताओं ने भाग लिया, जो बसों के माध्यम से मौके पर पहुंचे। भारत विकास परिषद के पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष पारसमल बोहरा ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि हमें समय का बेहतर प्रबंधन करके परिषद के सेवा और संस्कार के कार्यों को और आगे बढ़ाना है। उन्होंने कहा, ष्परिवार और व्यवसाय के बाद हमें परिषद के लक्ष्यों को पूरा करने में जुट जाना चाहिए। भारत विकास परिषद के रीजनल संपर्क संयोजक गोविंद प्रसाद सोडानी ने जीवन में सुख और सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहने का महत्व बताते हुए कहा कि भारत विकास परिषद का सदस्य बनना अपने आप में सौभाग्य की बात है। उन्होंने सभी सदस्यों से कार्यक्रमों में सक्रिय रूप से भाग लेने और सहयोग करने का आग्रह किया, क्योंकि इससे ही आनंद की अनुभूति होती है। इस अवसर पर सदस्यों ने बनास नदी में स्नान का आनंद लिया, जिसके बाद भजन-कीर्तन और विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। सभी ने मिलकर खूब आनंद उठाया और अंताक्षरी भी खेली। इस दौरान एक बैठक का भी आयोजन हुआ जिसमें 5 अगस्त को एनीमिया मुक्त भारत, 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस, 25 अगस्त को भारत को जाना प्रतियोगिता, गुरु वंदन छात्र अभिनंदन, विद्यालय में योग शिक्षा पर चर्चा की गई। कार्यक्रम में भैरूलाल अजमेरा, हरगोविंद सोनी, कमलेश मुनोत, केजी सोनी, रजनीकांत आचार्य, पारसमल बोहरा, प्रथम मेहता, कपिल राठी सहित कई सदस्य मौजूद थे।

( Connecting with social media platform )
App | Facebook   | Youtube
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

Latest News