
राजस्थान नर्सेज यूनियन भीलवाड़ा ने दिया विभिन्न मंागो को लेकर नर्सिंग अधीक्षक को ज्ञापन
|
पंकज पोरवाल |
![]() |
---|
भीलवाड़ा। (पंकज पोरवाल) राजस्थान नर्सेज यूनियन ने जिलाध्यक्ष लक्की ब्यावट के निर्देश पर महात्मा गाँधी हॉस्पिटल मे चिकित्सा अधीक्षक के नाम उप अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा गया। मेडिकल कॉलेज के अध्यक्ष निरंजन चम्पावत के नेतृत्व मे मांग की गई कि चिकित्सालय मे पिछली कई वर्षाे से नर्सेज के पद नहीं बढे वही दूसरी और लगभग 24 नर्सिंग अधिकारियो कि पदोन्नति से नर्सेज कर्मचारी कि भारी कमी हो गई है, साथ ही मेडिकल कॉलेज होने के बाद कई नये डिपार्टमेंट तो खुल गए परन्तु आज तक नर्सेज के कोई पद नहीं बढे जबकि अभी राज्य सरकार द्वारा सैकड़ो कि तादाद मे नर्सिंग भर्ती कि गई है जिन्हे ग्रामीण क्षेत्र मे लगाया गया है जहाँ मरीजों कि संख्या इतनी नहीं रहती है जितनी संख्या जिला चिकित्सालय मे है। जिला उपाध्यक्ष करण सिंह सिसोदिया ने बताया कि यूनियन ने मांग कि गई है कि खाली पदों के विरोध आरएमआरएस से और बाकि संख्या सीएमएचओ से व्यवस्था करवाकर पूरी कि जाये ताकि जिला चिकित्सालय मे नर्सेज को गुणवता से सेवा करने का सहयोग मिले। कार्यकारी अध्यक्ष ललित जीनगर ने कहा कि आगामी एक माह मे इसका निवारण नहीं निकाला गया तो जिला कलेक्टर भीलवाड़ा और विधायक एवं सांसद के पास नर्सेज अपनी पीड़ा लेकर पहुंचेंगे जिसकी जिमेदारी प्रशासन कि होंगी। जिला प्रवक्ता गिरिराज लढा ने बताया की ज्ञापन चिकित्सालय के नर्सिंग उपाधिक्षक मुकुट राज सिंह, वीना फिलिप, लीला शर्मा को सौंपा गया एवं नर्सिंग अधीक्षक दुर्गा लाल मीणा से फ़ोन पर सम्पर्क कर अवगत करवाया गया। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष दिलखुश वर्मा, अश्विनी पाराशर, सत्यनारायण शर्मा, कोषाध्यक्ष अंकित काबरा, कुलदीप जीनगर, दिनेश परिहार, महिला प्रमुख अनीता चौधरी सहित कई नर्सेज उपस्थित थे।
Latest News
