
नो चोक की पुरानी पुलिस चौकी बनी समेक्ची और नशेड़ियों का अड्डा,प्रसाशन जानकर भी अनजान
![]() |
हरीश पत्रिया |
![]() |
---|
नो चोक की पुरानी पुलिस चौकी बनी समेक्ची और नशेड़ियों का अड्डा,प्रसाशन जानकर भी अनजान
जहाज़पुर (हरीश पत्रिया)प्राचीन काल से राजा महाराजाओं के समय से बना प्राचीन नो चोक का दिल्ली दरवाजे के नाम से विख्यात जगह पहले पुलिस चौकी हुवा करती थी,आज कल वो नशेड़ियों ओर समेक्चियो का अड्डा बना हुवा है,यह जगह वीरान होने के बाद आज कल दिन रात यहां नाधेड़ी भरे रहते है,यह बिल्डिंग पूरी तरह से जर्जर भी हो चुकी है
इसके पास ही प्राचीन रामद्वारा भी अभी मौजूद है जहाँ पर रामजी महाराज रहते है और पास में ही पूर्णिमा स्कूल भी माहेश्वरी समाज की बिल्डिंग में संचालित है, दोनो ही जगह बच्चो ओर श्रद्धालुओ का आना जाना लगा रहता है
ये प्राचीन विरासत देखरेख के अभाव से पूरी तरह से गिरने की कगार पर है कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है
एक तरफ अंबेडकर विचार मंच के रामजस मीना ने नशा मुक्त अभियान चला कर ज्ञापन दीया था पर अभी तक लग नही रहा कि जहाजपुर नशा मुक्त हो पाएगा
प्रसाशन को चाहिए कि नशा करने वालो के खिलाफ नही नगर में खुलेआम नशा बेचने वालों के खिलाफ कार्यवाही करनी चाहिए ताकि जहाज़पुर की आने वाली युवा पीढ़ी इससे बच सके
बस स्टैंड ,चावण्डिया चोराया सब जगह खुलेआम समेक बेची जाती है प्रसाशन की उदासीनता के चलते इन नशेड़ियों के हौसले बुलंद होते जा रहे है
Latest News
