विज्ञापन

संजय कॉलोनी माहेश्वरी महिला मंडल ने किया श्रावण मास में पिकनिक का आयोजन

पंकज पोरवाल 04 / Aug / 2025
भीलवाड़ा। (पंकज पोरवाल) संजय कॉलोनी माहेश्वरी महिला मंडल ने निजी रिसोर्ट में श्रावण मास में पिकनिक का आयोजन किया। अध्यक्ष रेणु कोगटा ने बताया सभी महिलाओं ने पुल पार्टी का आनंद लेते हुए बहुत से गेम्स खेले हाऊजी वन मिनट गेम्स एवं भोले शंकर एवं राधा कृष्ण के भजनों के साथ सभी ने नृत्य का आनंद लिया। सचिव अनुपमा मंत्री ने बताया सभी विजेता एवं उपविजेता को पारितोषिक दिया। पुष्पा मूंदड़ा, मंजू झंवर, मीता अटल, प्रियंका मालू, गायत्री लोंगड़, संगीता मूंदड़ा, नीलम दरगढ़, सुनीता अजमेरा, समता माहेश्वरी, मनीषा बांगड़, नेहा झंवर, टोनिका झंवर, आशा राठी, सहित कई महिलाएं उपस्थित थी।

( Connecting with social media platform )
App | Facebook   | Youtube
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

Latest News